पानी पूरी का बिज़नेस कैसे शुरू करें (new business 2022) | Panipuri ka business best ideas in hindi

पानी पूरी का बिज़नेस से होने वाले लाभ | पानी पूरी मशीन की कीमत | पानीपुरी बिज़नेस में निवेश | panipuri ka business kaise shuru karen | golgappe ka business in hindi |

पानीपुरी का बिज़नेस क्यों शुरू करें :-

जैसा की कहा जाता है कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है , पानीपुरी का डिमांड हर जगह है हर राज्य के लोग इसे खाना पसंद करते है , पानीपुरी की दुकान या फिर ठेला गली या मुहल्ला रहती है क्योकि पानीपुरी सिर्फ महिलाएं ही नहीं खाना पसंद करती हर उम्र के लोग इसे खाना पसंद करते है। इसे अलग – अलग जगह पर अलग – अलग नामो से जाना जाता है ,जैसाकि – गोलगप्पा ,फुचका ,पानी बताशा ,पानीपुरी और भी कई सारे नाम है। पानी पूरी की डिमांड आज भी है कल भी था और हमेशा रहेगा इस आर्टिकल में बात करने वाले है की पानीपुरी का बिज़नेस में कितना इन्वेस्ट करना ,कौन सा मशीन लेना है ,मशीन की कीमत क्या इस बिज़नेस को कर के कितना कमाया जा सकता है

पानी पूरी में लगने वाले समंग्री :-

पानी पूरी बनाने के 4 चीज की आवश्यकता होगी

  1. आटा
  2. सूजी
  3. नमक
  4. तेल

ये समान बाजार में आसानी से कही भी मिल सकते है

पानी पूरी का बिज़नेस के लिए मशीन कहाँ से ख़रीदे :-

पानीपुरी बनाने वाली मशीन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते है यदि आप को ऑनलाइन खरीदना है तो इस वेबसाइट से ख़रीदे http://indiamart.com

पानीपुरी मशीन की कीमत क्या है :-

वैसे तो इस व्यसाय के लिए 45000 कि मशीन मिल जाएगी लेकिन यदि आपको ऑटोमेटिक मशीन लेंगे तो 1 से 1.5 लाख तक मिल जायेगी

गोलगप्पा बनाने के लिए जगह :-

पानीपुरी बनाने का बिज़नेस गांव या शहर कही भी शुरू कर सकते है , इसके लिए बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती आप अपने घर के एक कमरे से भी स्टार्ट कर सकते है।

पानी पूरी बिज़नेस के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन :-

यदि आप कोई भीं छोटा या बड़ा बिज़नेस करते है तो उसके लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट या लाइसेंस की जररूत होती है। पानी पूरी का बिज़नेस के लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट –

  • Fssai Registration – Food Safety and Standards Authority of India
  • MSME Registration – Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises
  • GST Registration –
  • Trademark

पानीपुरी का बिज़नेस में लाभ | पानीपुरी बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन

आप कोई भी बिज़नेस करेंगे तो आप उस बिज़नेस में जितना ज्यादा इन्वेस्टमेंट करेंगे उतना ही अधिक लाभ होगा।

आटा 1kg 22 रूपए
सूजी 1/2 30 रूपए
तेल 1.5 रूपए
बेकिंग पॉउडर 1.5 रूपए
मजदूरी 5 रूपए
टोटल 60 रूपए
पानीपुरी बनाने की समंग्री

1 kg पानीपुरी बनाने में लगभग 50 से 60 रूपए की लगात लगती है ,और 1kg पानीपुरी कीमत 70 से 80 रूपए kg होती है ,यदि आप 1kg पानीपुरी पे 15 रुपये का भी प्रॉफिट होता है 1 दिन में 50 kg करते है तो १ दिन का 7500 रूपए का प्रॉफिट होगा और महीने का आसानी से 1 से 1.5 लाख महीना आसानी से कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें :-

प्रश्न – पानी पूरी मशीन बनाने कि किमत क्या है ?

पानीपुरी मशीन बनाने कि कीमत 45 हजार से लेकर 1.5 लाख तक होती है। पानी पूरी का बिज़नेस गांव से भी कर सकते है।

प्रश्न – पानी पूरी का बिज़नेस करने में कितनी लागत लगेंगी ?

पानी पूरी का बिज़नेस कम इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफा देने वाला बिज़नेस जिसे आप एक कमरे से भी स्टार्ट कर सकते है , आप 1.5 लाख इन्वेस्ट कर के महीने का 60 से 70 हजार आसानी से कमा सकते

Leave a Comment