Gas agency kaise khole | best business idea in hindi

gas agency kaise khole | गैस एजेंसी डीलरशिप विज्ञापन 2022 | गैस एजेंसी खोलने में खर्च | गैस एजेंसी से कमाई | पंचायत लेवल गैस, gas agency kaise khole in hindi ,

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है गैस एजेंसी कैसे खोले ,बहुत से लोग आज के समय में खुद का बिज़नेस करना चाहते है, क्यूँकि बहुत से लोग अपनी जॉब करना पसंद नहीं करते है ,यदि आप इस बिज़नेस को करने के लिए सोच रहे तो ये बिज़नेस बहुत ही प्रॉफिटेबल होगा। जब से प्रधानमंत्री के दुवरा उज्ज्वला योजना तब से लगभग सभी के घर में LPG GAS सिलेंडर है , तीन गैस एजेंसी मेन है- indane , HP gas ,Bhartgas . ऐसे में एलपीजी गैस सिलेंडर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस बिज़नेस को करके महीने का अच्छा इनकम कर सकते है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे gas agency kaise khole उसके के लिए क्या योग्यता चाहिए , कितने प्रकार के डिलरशिप होते है और बिज़नेस को करके महीने का कितना कमाया जा सकता है , इसके लिए क्या डॉक्यूमेंट में अनिवार्य है और इस बिज़नेस के लिए कितना इन्वेस्ट करना होगा , इन सब के बारे में बात करेंगे।

गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्युटर कितने प्रकार होता है

गैस एजेंसी डिलरशिप 4 प्रकार का होता है।

1 . Sehari Vitrak – ये डिस्ट्रीब्यूटरशिप सिर्फ शहरो में दी जाती है

2. Rurban Vitrak – Rurban vitark डिस्ट्रीब्यूटरशिप ये जो है शहरी और ग्रामीण के लिए है , जो शहर से 15km रेडियस में ग्रामीण में सप्लाई करना होगा।

3. Gramin Vitrak – इस तरह के डिस्ट्रीब्यूटरशिप को गावं में दी जाती है , 15 KM के रेडियस में सप्लाई करना होता है

4. Durgam Kshetriya Vitrak – इस तरह के डिस्ट्रीब्यूटर को पहाड़ी एरिया ,दुरगम एरिया ,जंगली एरिया , में सप्लाई करना होता है

डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए क्या योग्यता होना चाहिए।

आवेदक भारत का नागरिक और भारत का निवासी होना चाहिए। आवेदक को न्यूनतम दशवी कक्षा या उसके समकक्ष पास होना चाहिए ,आवेदक कई उम्र 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए , घर का कोई सदस्य आयल कंपनी का कर्मचारी नहीं होना चाहिये। बिज़नेस चलने के लिए आवेदक को मानसिक और शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए, किसी भी प्रकार का क़ानूनी अपराध ना हो। 21 * 26 मीटर का आयताकार जमीन जो खुद का होना चाहिए जो एलपीजी रखने के लिए एक गोदाम होना चाहिए।

गैस एजेंसी लेने के लिए अप्लाई कैसे करे

गैस एजेंसी को लेने के लिए आप को इस वेबसाइट से https://www.lpgvitarakchayan.in/ से अप्लाई करे ,सबसे पहले इस वेबसाइट पे मोबाइल नंबर और इ मेल के OTP से वेरीफाई करना होगा। उसके बाद रजिस्टर हो जाएगा इसके बाद एक फ़्राम को भर कर फीस पेमेंट करकर सब्मिट कर देना है यदि आपको डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिले या ना मिले तो फीस वापस नहीं होता है।

एप्लीकेशन फीस कैटेगरी वाइज

Sehari Vitrak और Rurban Vitrak FEE

CategaryNon refundable Application fee
GENERAL10000 /
OBC5000/
SC/ST3000/
APPLICATION FEE GAS DISTRIBUTER

Gramin Vitrak और Durgam Kshetriya Vitrak FEE

CategaryNon refundable Application fee in rupay
GENERAL8000/
OBC4000/
SC/ST2500/
Application fee

गैस डिस्ट्रीब्यूटर लेने में कितनी सिक्यूरटी जमा करनी होती है

गैस एजेंसी लेने पहले आप को सिक्योरिटी मनी जमा करना होता है जो नॉन रिफण्डेबल होता हैं ,मतलब जमा करने के बाद वापस नहीं होगा ,पैसा तभी जमा होगा जब यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया होगा। तो सिक्योरिटी मनी का 10 % जमा करना होगा ,शहरी वितरक और रूअर्बन वितरक एरिया में 500000 जमा करना होगा ,ग्रामीण वितरक और दुर्गम क्षेत्र वितरक के लिए 400000 रूपए सिक्यूरटी मनी जमा करना होता है। ये सिक्योरिटी मनी कैटेगरी वाइज अलग -अलग होती है।

LPG gas agency लेने में टोटल खर्च

गैस एजेंसी के लिए एक गोदाम बनवाना होगा ,डिलेवर करने के लिए गाड़ी लेना होगा या फिर रेंट पे भी ले सकते,उसके बाद ऑफिस सेटअप करना होगा और कुछ कर्मचारी रखना होगा ये सब सारा सेटअप के लिए आपका इन्वेस्टमेंट 20 से 25 लाख टोटल खर्च आने वाला है

एलपीजी गैस एजेंसी से कितना कमाया जा सकता है

अगर हम प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो आपको एक इसमें कोई प्रॉफिट मार्जिन नहीं होता है पर सिलेंडर के हिसाब से कमीसन मिलता है इसमें दो तरीके के सिलेंडर होते है एक होता है ,14.2 किलो का जिसपे 61.84 रूपए ,दूसरा सिलेंडर 5 किलो काहोता है जिसपे कमीसन मिलता है 30.92 रूपए मिलता है ,

इसे भी पढ़े :-Mobile tempered glass business in hindi (julay 2022 ) | Best business मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बिज़नेस इन इंडिया

गैस एजेंसी से कमाई कैसे होता है

गैस एजेंसी से सिलेंडर के हिसाब से कमीशन मिलता है ,14.2 kg सिलेंडर पे 61.84 कमीशन और 5 kg सिलेंडर पे 30.92 कमीशन मिलता है।

गैस एजेंसी खोलने में खर्च

एजेंसी लेने में ,गोदाम ,गाड़ी ,कर्मचारी और ऑफिस के लिए टोटल खर्च 20 से 25 लाख तक इन्वेस्टमेंट लगता है।

1 thought on “Gas agency kaise khole | best business idea in hindi”

Leave a Comment