Mobile tempered glass business in hindi (julay 2022 ) | Best business मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बिज़नेस इन इंडिया

mobile tempered glass business in hindi मोबाइल टेम्पर्ड ग्लॉस का बिज़नेस कैसे करें ?how to start mobile tempered glass business ,

आज के समय में लगभग सभी के पास मोबाइल फोन है , जब भी कोई व्यक्ति नया मोबाइल लेता है तो सबसे पहले उसकी सुरक्षा के बारे में सोचता है अपनी मोबाइल के स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए मोबाइल टेम्पर्ड ग्लॉस का उपयोग करते है।मोबाइल खरीदने के बाद लोगो डर लगा रहता है कहीं मोबाइल का टच स्क्रीन टूट ना जाये क्यूंकि मोबाइल आज के समय में किमती और नए विशेषताओं में आने लगे है। इसलिए मार्केट में मोबाइल टेम्पर्ड ग्लॉस का डिमांड हमेशा रहेगा इस बिज़नेस को करके आप महीने के ज्यादा से ज्यादा से इनकम कर सकते है। इस बिज़नेस को एक रूम से भी स्टार्ट किया जा सकता है इस आर्टिकल में बात करेंगे की कितना इन्वेस्ट करना होगा ,मशीन और कच्चा मॉल कहाँ से buy करना है ,माल बन जाने के बाद सेल् कैसे करना होगा है ,मोबाइल टेम्पर्ड ग्लॉस का बिज़नेस करके महीने का कितना कमाया जा सकता है मशीन और raw मटेरियल का price क्या है

Mobile tempered glass business inhindi
mobile tempered glass business idea in hindi

मोबाइल टेम्पर्ड ग्लॉस का बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा ?

बिज़नेस करने से पहले हमें ये जान लेना जरुरी होता है की इस बिज़नेस को करने में कितना इन्वेस्ट करना पड़ता है ,मोबाइल टेम्पर्ड ग्लॉस कटिंग मशीन कि किमत 80000 से लेकर 150000 तक मिल सकती है। इसके बाद आपको मोबाइल टेम्पर्ड ग्लॉस का रोले की जरुरत होगी , 100m रोल की किमत 10000 से 30000 तक होती है उसमे आप जो है की 1400 पीस बना सकते है अगर हम बात करे टोटल इन्वेस्टमेंट की तो बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए कम से कम 200000 तक में हो जायेगा। एक पीस टेम्पर्ड ग्लॉस की कीमत 8 से 15 रूपए तक खर्च होती है मार्केट होलसेल की बात करे तो 20 से 30 रूपए में आसानी से बेच सकते है।

Mobile tempered glass price in hindi

एक पीस टेम्पर्ड ग्लॉस की कीमत 8 से 15 रूपए तक खर्च होती है मार्केट होलसेल की बात करे तो 20 से 30 रूपए में आसानी से बेच सकते है। वहीं दुकानदार एक टेम्पर्ड ग्लॉस को 50 से 150 रूपए में सेल् करते है

मोबाइल टेम्पर्ड ग्लॉस का बिज़नेस के लिए कच्चा माल और मशीन कहाँ से खरीदे ?

मशीन और कच्चा माल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है , ऑफलाइन से खरीदने के लिए किसी बड़े शहर से और ऑनलाइन के लिए ऐसे कई सरे वेबसाइट जंहा से आप खरीद सकते है

यहाँ से ख़रीदे :-

https://www.indiamart.com/

इस बिज़नेस से कितना कमाया जा सकता है।

अगर बात की जाये कितना कमाया जा सकता है तो ये आप पर निर्भर करता है ,क्यूंकि जितना अधिक इन्वेस्टमेंट करेंगे उतना ही अधिक कमाया जा सकता है। इस बिज़नेस को करके आसानी से महीने के 50000 कमाया जा सकता है।

मार्केटिंग कैसे करें

कोई भी बिज़नेस करने से पहले मार्केटिंग को समझना बहुत जरुरी होता है , जब प्रोडक्ट बन कर तैयार हो जाये तो रिटेल और होलसेल दोनों तरीके सेल कर सकते है होलसेल के लिए टेलिकॉम मार्केट में जाकर अपने प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा और कम से कम मार्जिन में सेल करना होगा , रिटेल के लिए जहाँ पे मोबाइल रिपेरिंग या मोबाइल दुकान हो वहां सेल कर सकते है

मोबाइल टेम्पर्ड ग्लॉस बिज़नेस के लिए लाइसेंस कैसे बनवाये

किसी भी बिज़नेस को करने के लिए सरक़ार के दवरा लाइसेंस बनवाना पडता है , अतः आप अपनी कम्प्नी को भारत सरकार के MSME विभाग से पंजीकरण कराना होगा उसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे – id proof– adhar card ,pan card, voter card, Address proof – ration card , electricitybill ,बुसिनेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंटबिज़नेस पंजीकरण , GST NO , MSME पंजीकरण

Kya all model ka tempered glass banaya ja sakta hai

सभी मोबाइल मोडल का टेम्पर्ड ग्लॉस बना सकते है , yes

Tempered glass ka raw material price kya hai

15000 से 30000 रूपए तक रोल मिलता जिससे 1400 पीस बनाया जा सकता है

Mobile tempered glass machine price in india

70000 से 150000 तक

2 thoughts on “Mobile tempered glass business in hindi (julay 2022 ) | Best business मोबाइल टेम्पर्ड ग्लास बिज़नेस इन इंडिया”

Leave a Comment